सन् 1962 के आम चुनाव में जयपुर रियासत की महारानी गायत्री देवी जयपुर के निकट एक गांव की चौपाल पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए। गायत्री देवी ने जयपुर लोकसभा सीट पर स्वतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस की शारदा देवी को एक लाख 57 हजार 692 मतों से पराजित कर कांग्रेस से यह सीट छीन ली थी। इसके बाद 1967 और 1971 के चुनाव में भी गायत्री देवी जयपुर से विजयी हुई थीं।