नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम02एस (M02s) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन 19 जनवरी से सेल में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए और 4 जीबी और 64 जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह अमेजॉन इंडिया, सैमसंग डॉट कॉम और सभी रिटेल स्टोर्स पर 19 जनवरी से खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दी गई 64 जीबी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13 एमपी का है, जबकि इसमें 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।