नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल 10 सितंबर को नई आईफोन सीरीज लॉन्च करेगी। अपना ऑडियंस बेस बढ़ाने और लॉन्च इवेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एप्पल ने पहली बार यूट्यूब पर एप्पल लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया है। पहली बार अपनी स्ट्रैटजी बदलते हुए स्टीव जॉब्स थिएटर में होने वाला इवेंट गूगल की ओनरशिप वाले प्लैटफॉर्म पर आप लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आप ऐपल के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर जाकर अभी से रिमांडर सेट कर सकते हैं।
एप्पल अब तक अपने इवेंट की स्ट्रीमिंग अपने डिवाइसेज और इकोसिस्टम पर करता था और एप्पल की वेबसाइट और चुनिंदा प्लैटफॉर्म्स पर ही लॉन्च इवेंट देखा जा सकता था। हालांकि, इस बार कंपनी ने यूट्यूब को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है। लाइवस्ट्रीम लिंक अभी से लाइव है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है '10 सितंबर को सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) स्टीव जॉब्स थिएटर में होने वाले एप्पल के स्पेशल इवेंट में हमें जॉइन करें। इसके लिए रिमांइडर सेट करें और हम आपको शो से पहले अपडेट भेज देंगे।
बताया जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी आईफोन एक्सएस, एक्सएस मैक्स और एक्सआर का अपग्रेडेड वेरियंट लॉन्च करेगी। सूत्रों की मानें तो इस इवेंट में एप्पल अपने तीन नए आईफोन्स के साथ एप्पल वॉच और एप्पल टीवी को भी लॉन्च कर सकती है। इसी इवेंट में कंपनी आईओएस 13 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम भी ऑफिशियली लॉन्च करेगी।