नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन मोटो E7 पावर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम है, जबकि टॉप वेरिएंट में 4 जीबी रैम दी गई है। 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,299 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और दूसरे रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन को कोलर रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 76 घंटे म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 12 घंटे वेब ब्राउजिंग का बैकअप देती है। फोन का वजन 200 ग्राम है।
मोटो E7 पावर का स्पेसिफिकेशन
ये स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेड 32 जीबी और 64 जीबी है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1 टेरा बाइट तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वीओ एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।