नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमित व्यक्ति के आसपास होने पर सतर्क करने वाला आरोग्य सेतु एप अब सभी जियो फोन के केएआईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आरोग्य सेतु एप की तरफ से यह जानकारी दी गई है। कोरोना संकट की चुनौती से निपटने में करीब 11 करोड़ जियो फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी अब आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर अपना योगदान वायरस के खिलाफ संघर्ष में दे सकते हैं। इससे पहले आरोग्य सेतु एप मात्र 50 लाख जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराया गया था। अब यह 11 करोड़ के लिए मुहैया है।