मुंबई। मशहूर हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को सोमवार को एक विशेष अदालत ने गांजा मामले में जमानत दे दी। आरोपियों के वकील अयाज खान ने कहा कि दोनों आरोपियों को शाम तक जेल से छोड़ दिया जाएगा। ड्रग्स केस में गिरफ्तार भारती और हर्ष को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। भारती को भायखला की महिला जेल में रखा गया था जबकि हर्ष को आर्थर रोड जेल में रखा गया था।
एनसीबी ने भारती की ज्यूडिशियल कस्टडी और हर्ष की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। बता दें कि एनसीबी ने शनिवार को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर में छापा मार कर 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था और दोनों को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने पति हर्ष के साथ गांजा लेने की बात कबूली थी।