जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अंतिम मौका दिया है। अब छात्र निर्धारित शुल्क से दो गुना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद परीक्षा में आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय इस माह से मुख्य परीक्षाएं शुरू करेगा। आरयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता ने कहा कि मुख्य परीक्षा के साथ ही प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को भी एक और मौका दिया है, जिसके अनुसार एक हजार रुपए प्रति विषय विलंब शुल्क सहित स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रायोगिक विषयों का प्रशिक्षण शुल्क जमा करवाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।
इस दौरान परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद विद्यार्थियों को आवेदन की हॉर्ड कॉपी जमा करवानी होगी। स्नातक विज्ञान व कला विषयों के छात्रों को प्रशिक्षण जयपुर के चार कॉलेजों तो पीजी के भूगोल विषयों के छात्रों को सात कॉलेजों में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।