जयपुर। सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम 13 नवंबर को सुबह 11 बजे अभ्यर्थी के संबंधित भर्ती कार्यालय, मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर और आईवीआरएस, जयपुर में घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी इस संबंध में पूरी जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन पर देख सकते हैं।
दरअसल 20 से 29 जुलाई 2019 को सेना भर्ती और 28 अगस्त से 6 सितंबर 2019 को आयोजित सेना भर्ती के सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी।