जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस-2021 देने वाले 11 लाख से अधिक छात्रों को राहत की खबर है। अब इन छात्रों को केन्द्र सरकार ने बोर्ड योग्यता में छूट प्रदान की है। इस परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की 33655 सीटों पर प्रवेश मिलता है, जिसके लिए हर वर्ष 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं। गत वर्ष कोविड-19 संक्रमण के कारण हजारों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपनी 12वीं बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी वाइज टॉप 20 पर्सेन्टाइल पूरी नहीं कर पाए हैं और जेईई मेन परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। 12वीं बोर्ड पात्रता में रियायत से वर्ष 2019 व 2020 परीक्षा दे चुके तथा 2021 में परीक्षा देने वाले 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा।
अब तक 9 लाख छात्रों ने किया आवेदन
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आईआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता की तर्ज पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की प्रवेश बोर्ड पात्रता में भी रियायत दी है। इधर, जेईई मेन फरवरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और करीब 9 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। बोर्ड पात्रता हटने पर शेष बचे हुए समय में ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है और जेईई मेन फरवरी के लिए 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में विद्यार्थी जो 2020 में 12वीं बोर्ड पात्रता एवं 2021 में बोर्ड देने वाले विद्यार्थी अब जेईई मेन एवं एडवांस्ड परीक्षा पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे।