जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। इस बार छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन और यूथ फेस्ट के लिए 3 दिन की परीक्षाएं स्थगित की गई है। इसके साथ ही आरयू ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने 7, 17 और 18 जनवरी की परीक्षाओं को स्थगित किया है। बताया जा रहा है कि 7 जनवरी को महासचिव महावीर गुर्जर के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन होना है। वहीं, 17 और 18 जनवरी को यूथ फेस्ट कार्यक्रम होगा। परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 7, 17 और 18 जनवरी की परीक्षाएं स्थगित की गई है।
नए कार्यक्रम के तहत 7 जनवरी को होने वाली स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और एमबीए पाठ्यक्रम की परीक्षाएं अब 6 फरवरी को होगी। जबकि ड्यूल डिग्री, बीटेक, एमटेक की परीक्षाएं 13 फरवरी को होगी। वहीं 17 जनवरी को होने वाली स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और एमबीए पाठ्यक्रम की परीक्षाएं अब 7 फरवरी को होगी। जबकि ड्यूल डिग्री, बीटेक, एमटेक की परीक्षाएं 13 फरवरी को होगी। इसके साथ ही 18 जनवरी को होने वाली स्नातकोत्तर, व्यावसायिक और एमबीए पाठ्यक्रम की परीक्षाएं अब 8 फरवरी को होगी। जबकि ड्यूल डिग्री, बीटेक, एमटेक की परीक्षाएं 15 फरवरी को होगी। परीक्षा केंद्र और समय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।