जयपुर। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर के बाद से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। अनलॉक-4 के तहत एसओपी जारी कर दी गई है। इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी प्रदेश के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थान बीती 20 मार्च से बंद हैं।
विभाग ने लिए थे सुझाव
शिक्षा संस्थानों और स्कूलों को खोलने को लेकर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और शिक्षाविदें से सुझाव मांगे थे, जिस पर विभाग विचार करेगा। इसके बाद केन्द्र की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर स्कूलों को खोला जाएगा।
लेनी होगी अनुमति
स्कूल जाने के लिए छात्रों को पैरंट्स से लिखित अनुमित लेनी होगी। वहीं स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए। इसके अलावा फेस कवर या मास्क अनिवार्य किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर रहे स्कूलों को खोलने से पहले पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं होगी। स्कूल के अंदर भी थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धुलना या सेनेटाइज करना होगा। परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी रहेगी। जो स्कूल कंटेनमेंट जोन में हैं, वहां स्टूडेंट्स या स्टॉफ नहीं जा सकेंगे। कोरोना के लक्षण वाले स्टाफ या छात्र को आने की परमिशन नहीं दी जाएगी। स्कूल के गेट पर हर छात्र और स्टॉफ की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। वहीं उनके हाथ भी सेनेटाइज कराए जाएंगे। कैंपस के अंदर भी थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धुलना या सेनेटाइज करना होगा।
वैक्सीन आने के बाद भेजेंगे बच्चे
संयुक्त अभिभावक समिति राजस्थान के सदस्य अभिषेक जैन ने कहा कि हम अभिभावक है। हम अपने बच्चों को एक साल लेट पढ़ा लेंगे, लेकिन उनकी जान जोखिम में नहीं डालेंगे। जब तक कोरोना की पुख्ता वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। विदेशों में देखा गया कि जब स्कूल खुले तो कई चपेट में आ गए।
पेन, पेंसिल और बुक शेयर नहीं
स्कूल में स्टूडेंट्स पेन, पेंसिल, नोटबुक या कोई अन्य सामान दूसरे छात्र से शेयर नहीं कर सकेंगे। असेंबली, खेल-कूद या अन्य आयोजनों की इजाजत भी नहीं होगी। परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी है। सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। वहीं स्कूलों को पल्स ऑॅक्सिमीटर का इंतजाम करना होगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने को लेकर तैयारियां चल रही है। राज्य सरकार के जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार विद्यालयों को शुरू किया जाएगा।