जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। प्रायोगिक परीक्षाएं 14 फरवरी तक चलेंगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 11 से 14 फरवरी के मध्य होंगी। इन प्रायोगिक परीक्षाओं में पूरे राज्य में 4 लाख 39 हजार 860 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें विज्ञान वर्ग में 2 लाख 37 हजार 656 और कला वर्ग में 2 लाख दो हजार 204 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान स्कूल में नियत तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी परीक्षक द्वारा उसी विद्यालय में लिए जा रहे अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेंगी। किसी भी स्थिति में अन्य परीक्षक अथवा अन्य स्कूल में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लगाए 8 हजार परीक्षक
प्रायोगिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 8 हजार से भी अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन प्रायोगिक परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए 35 उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है, जो प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालयों में लैब और उनमें उपलब्ध संसाधनों की जांच करेंगे। इसके साथ ही उड़नदस्ते बोर्ड के केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई करेंगे।
मेल से देनी होगी सूचना
बोर्ड ने इस वर्ष कुछ विषयों में जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षक नियुक्त करने के अधिकार दिए हैं। अधिकांश विषयों में बोर्ड स्तर पर ही परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने समस्त बाह्य परीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके द्वारा ली जाने वाली परीक्षा आयोजन की तिथि से बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को ई-मेल के माध्यम से सूचित करेंगे।