राजस्थान प्री. डीएलएड परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा आज शाम 4 बजे शिक्षा संकुल के पंचम ब्लॉक के चतुर्थ तल स्थित समग्र शिक्षा अभियान सभागार में प्री. डीएलएड परीक्षा-2020 का परिणाम घोषित करेंगे।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एंट्रेंस एग्जाम (क्लैट) 2020 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम क्लेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 28 सितंबर को देशभर के 300 से अधिक परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई थी।
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2020 के परिणाम जारी हो गए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट जेईई एडवांस्ड पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की ओर से परिणाम जारी किए गए हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्ट साइज में प्रवेश की प्रक्रिया के तहत मेरिट सूचियां जारी की जा रही है। विद्यार्थियों को प्रवेश ऑनलाइन मेल सूची के माध्यम से दिया जा रहा है।
राजस्थान विश्वविद्यालय में यदि कोई छात्र परीक्षा नहीं दे पाता है तो उसको घबराने की जरूरत नहीं है, उनको बाद में एक और मौका मिलेगा। इसको लेकर राज्य सरकार के आदेश के बाद आरयू प्रशासन ने भी निर्देश जारी कर दिए है।
राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) ने शनिवार को स्नातक (यूजी) कोर्सेज में प्रवेश की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इन लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं 16 सितंबर तक ऑनलाइन तरीके से अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।
कोरोना काल में आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-2020) देशभर में आयोजित की जाएगी। इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से छात्रों को बचाव के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।
केंद्र सरकार ने 21 सितंबर के बाद से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। अनलॉक-4 के तहत एसओपी जारी कर दी गई है। इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी प्रदेश के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात 11:00 बजे संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम में जयपुर के छात्र अखिल अग्रवाल ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही कोटा के तीन अन्य छात्रों ने भी 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से देशभर में 1 से 6 सितंबर को आयोजित की गई जेईई मैन का परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट एक पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।