नई दिल्ली। देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर आईआईटी और प्रांतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इंजीनियिरंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) बुधवार को स्थगित कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी। परीक्षा का कार्यक्रम 5 से 11 अप्रैल 2020 तक था। रिपोर्ट्स में एक एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया कि जेईई मेन परीक्षा फिलहाल स्थिगत कर दी गई है। परीक्षै की नई तिथि का निर्णय बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब एडमिट कार्ड जारी होने की डेट भी बदल गई है। पहले 20 मार्च को एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख थी, जो अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा 31 मार्च को की जाएगी। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक 19 मार्च से 31 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षाएं अब 31 मार्च के बाद री-शेड्यूल की जाएगी।
बता दें कि भारत सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। उसी प्रयास के हिस्सों के तौर पर देशभर में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थानों और यूनिवर्सिटियों को बंद किया गया है। सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी संस्थानों से एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा है। उन हेल्पलाइन नंबरों पर छात्र संबंधित परीक्षाओं की पूछताछ कर सकते हैं। मंत्रालय ने अभिभावकों और छात्रों से नहीं घबराने की अपील की है।