जयपुर। वैश्विक कोरोना महामारी-19 से उतपन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय विद्या भवन और विद्या आश्रम स्कूल मैनेजमेंट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए स्कूल में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स का शिक्षण शुल्क अलावा अन्य सभी शुल्क माफ कर दिया है। मेनेजमेंट की ओर से अभिभावकों को राहत देते हुए 6 माह का अन्य शुल्क माफ कर दिया गया है।
निजी स्कूलों में से विद्या आश्रम स्कूल का लिया गया यह निर्णय अभिभावकों की मांग के अनुसार ऐतिहासिक रहा। गौरतलब है कि पिछले 6 महीनों से अभिभावकों की ओर से शहर के सभी बड़े निजी स्कूल मैनेजमेंट से ये मांग की जा रही थी कि स्कूलों में नियमित पढ़ाई नही, तो पूरी फीस भी नहीं। कोविड महामारी के दौरान उत्पन्न आर्थिक महामारी के कारण समाज ओर परिवारों में आर्थिक संकट हो गया है। इसे मद्देनजर रखते हुए मैनेजमेंट की ओर से लिये गए इस फैसले से करीब 5200 अभिभावकों को आर्थिक राहत मिलेगी। मैनेजमेंट का कहना है कि लॉकडाउन के कारण सैकड़ों लोगों के सामने आर्थिक परेशानी हो गई थी।