अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 5 जुलाई को देशभर में आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन करना अभ्यर्थियों की जेब पर भारी होगा। बोर्ड ने सामान्य व आरक्षित वर्ग के आवेदन शुल्क में फिर से वृद्धि की है। बीते दिसम्बर में सम्पन्न हुई परीक्षा में सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क पहले या दूसरे पेपर के लिए 700 रुपए व एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए साढ़े 350 रुपए था।
इस बार इसे बढ़ाकर क्रमश: 1000 व 500 रुपए किया गया है, लेकिन इन सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए दोनों विषयों की परीक्षा देने के शुल्क को नहीं बढ़ाया गया है। सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए पूर्व की भांति 1200 रुपए, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए ही रहेगा। सीटेट की वेबसाइट पर जारी किए गए बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। ऐसे में इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जेब पर आर्थिक भार पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ साल से बोर्ड हर बार परीक्षा शुल्क में वृद्धि कर रहा है।