जयपुर। आरयू के कन्वेंशन सेंटर में कौशल एवं आजीविका विकास निगम के सहयोग से मेघा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय संगठक कॉलेजों सहित प्रदेशभर के युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में करीब 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रोजगार के लिए अपना भाग्य आजमाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम आयुक्त डॉ. समित शर्मा और राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने किया। शर्मा ने कहा कि कौशल एवं आजीविका विकास निगम प्रदेशभर के युवाओं को पढ़ाई के साथ ही कौशल की शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिससे कि आज के युवा सशक्त हो रहे हैं और इस मेले में भी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कोठारी ने कहा कि मेले में करीब 80 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो विद्यार्थियों को रोजगार के लिए चयनित करेंगे। उन्होंने युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कई उदाहरणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने के गुर सिखाएं।