नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई/जुलाई में होने वाली सीए की परीक्षा कोरोना वायरस के खतरे के चलते कैंसिल कर दी है। अब ये परीक्षा नवंबर में होने वाली परीक्षा के साथ ही आयोजित की जाएगी। आईसीएआई ने नोटिस जारी करके सीए की परीक्षा कैंसिल करने की जानकारी दी। बता दें कि पहले सीए की परीक्षा 3 मई को होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के खतरे के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आईसीएआई ने सीए परीक्षा को 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आयोजित कराने का फैसला किया था। देश में कोरोनावायरस के चलते स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईसीएआई ने परीक्षा को कैंसिल करने का बड़ा फैसला लिया है।