जयपुर। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, सीतापुरा में चल रहे जेयू-रिदम के दूसरे दिन बच्चों में उत्साह है। मुख्य अतिथि अवनीश सभरवाल ने जेआईसी इनक्यूबेशन सेंटर का शुभारम्भ किया। वाइस चेयरपर्सन अमित और अर्पित अग्रवाल ने कहा कि यह सेंटर विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से जोड़ने में एक पुल की तरह काम करेगा और विद्यार्थियों के स्टार्टअप्स को सहयोग करने, उनके आइडिया को प्रयोग में लाने तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ही इस सेंटर को बनाया गया है।
सभरवाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को सेफ्टी के लिए नहीं तैयार करना होगा। अब समय बदल गया है। उन्हें रिस्क लेने के लिए तैयार करना होगा। जेईसीआरसी पहली ऐसी शिक्षण संस्था है, जो ई-सेल पॉलिसी को लागू कर रहा है। इस मौके पर स्टार्टअप्स को शुरू करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए का सीड अमाउंट देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद फेस पेंटिंग में छात्रों ने प्रकृति को संरक्षित करने, ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर ध्यान आकर्षित किया।