जयपुर। जो लोग टीचर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए खुशखबरी है। आर्मी पब्लिक स्कूल की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर प्रशिक्षित स्रातक टीचर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और पीआरटी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और इसके योग्य भी हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवारों के पास 24 दिसंबर 2019 तक समय है। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां
पदों का नाम
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर : 2 पद
प्रशिक्षित स्रातक टीचर : 9 पद
प्राथमिक शिक्षक : 6 पद
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा अनुभवी और फ्रेशर अध्यापकों के लिए अलग-अलग तय की गई है। यदि आवेदक फ्रैशर है तो उसकी आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। वहीं यदि आवेदक अनुभवी है तो आयु 57 वर्ष से कम होना आवश्यक है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अनुभवी उम्मीदवारों के पास पिछले 10 सालों में से 5 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती के लिए आॅनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। इनमें से किसी पर भी जाकर आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 24 दिसंबर 2019 तक का समय है।
योग्यता
यदि आप पीजीटी टीचर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही 50 फीसद अंकों के साथ बीएड किया होना भी जरूरी है। वहीं टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ 50 फीसद अंकों के साथ बीएड पास होना आवश्यक है।
इसके अलावा प्राइमरी टीचर के पदों के लिए उम्मीदवार द्वारा डिप्लोमा इन एजुकेशन या 50 फीसद अंकों के साथ बीएड किया होना चाहिए।
अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2019