जयपुर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष जेसी चौधरी को शिक्षा के प्रति एक अलग दृष्टिकोण के साथ भारत में क्रांति लाने के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ब्रिटेन के संसद सदस्य और इंडो-ब्रिटिश ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और कार्यक्रम निदेशक नचिकेता जोशी द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवार्ड का आयोजन खद्दर ग्राम इंटरनेशनल के द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लंदन में वेस्टमिंस्टर स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में किया गया था। इस मौके पर चौधरी ने कहा कि यह सम्मान मिलना गर्व की बात है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए आकाश में सभी का मनोबल बढ़ेगा।