जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) ने स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार तक थी, लेकिन विवि प्रशासन ने छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इसमें बीए, बीएससी और बीकॉम (पास व ऑनर्स कोर्स), बीए (डीफ एंड डम्ब) स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्व छात्र, बीएससी (होम साइंस, बायोटेक), बीसीए, बीबीए (वार्षिक पद्धति), बीपीए, विजुअल आर्ट्स, बी. म्यूजिक व बी. डिजाइन के छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता ने कहा कि बिना शुल्क के आवेदन 22 जनवरी तक होंगे। इसके बाद परीक्षार्थी 100 रुपए के विलम्ब शुल्क के साथ 23 जनवरी से एक फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही 500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 2 से 11 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरा जा सकता है। वहीं परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी विस्तृत निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।