बीकानेर। पीटीईटी-2020 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मई को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर होगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट एवं राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के आधार पर बीएड कॉलेज में काउंसलिंग के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। नोडल एजेन्सी डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बी.ए.बीएड एवं बी.एससी बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 (4 वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) एवं बीएड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पीटीईटी -2020 के लिए आवेदन की पृथक-पृथक तिथियां जारी की गई है। बी.ए.बीएड एवं बी.एससी बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 (4 वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) हेतु अभ्यर्थी 20 जनवरी से 2 मार्च तक पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इसी प्रकार बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतु 23 जनवरी से 6 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 500 रुपए रखा गया है। उक्त शुल्क ऑनलाइन, ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन चालान अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। पीटीईटी-2020 से सम्बन्धित समस्त दिशा-निर्देश, पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं योग्यता सम्बन्धित नियम पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाइट पर 20 जनवरी से उपलब्ध रहेगी।