जयपुर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का फरवरी सेशन पूरा हो गया है। आखिरी दिन मॉर्निंग शिफ्ट के पेपर्स इवनिंग शिफ्ट की तुलना में थोड़ा टफ रहे। फिजिक्स का पेपर दोनों शिफ्ट्स में इजी रहा। मॉर्निंग शिफ्ट में केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक टॉपिक्स के प्रश्नों में थोड़ा कन्फ्यूजन रहा व इवनिंग शिफ्ट में मैथ्स के इंटीग्रल कैलकुलस के इन्टिजर बेस्ड प्रश्न थोड़े टफ रहे। आखरी दिन मॉर्निंग शिफ्ट में 90 में से 77 व इवनिंग शिफ्ट में 82 प्रश्न एनसीईआरटी बेस्ड रहे। दूसरे दिन के पेपर्स में मॉर्निंग शिफ्ट में 8 प्रश्न व इवनिंग शिफ्ट में 7 प्रश्न एनसीईआरटी के उस पार्ट के थे, जिसे कोवीड-19 लॉकडाउन के चलते क्लास 12 के सिलेबस से हटा दिया था, परन्तु ये प्रश्न चॉइस में पूछे गए थे।
12 के टॉपिक्स का वेटेज अधिक
जेईई मेन की सभी छह शिफ्ट्स में क्लास 12 के टॉपिक्स का वेटेज कक्षा 11 के टॉपिक्स से ज्यादा रहा। किसी भी टॉपिक से एक से ज्यादा प्रश्न किसी भी शिफ्ट के पेपर में नहीं पूछे गए यानि लगभग सभी शिफ्ट्स के पेपर्स पूरी तरह संतुलित थे।
अब यह होगा
जेईई मेन 2021 का अगला एटेम्पट 15 से 18 मार्च को होगा। परीक्षा विशेषज्ञ आशीष अरोड़ा ने कहा कि फरवरी एटेम्पट के पेपर्स के एनालिसिस के बेस पर मिली इनसाइट्स से निचे दिए गए पॉइंट्स को मार्च के एटेम्पट की तैयारी में स्टूडेंट्स यूज करें तो फायदा मिलेगा।