जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एनआईटी और ट्रिपलआईटी की प्रवेश पात्रता में रियायत दी है। इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। इस बार छात्रों को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन देने में काफी फायदा मिलेगा। फरवरी में यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी के मध्य दो पारियों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी और 28 जीएफटीआई की 33655 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। एनटीए के अनुसार सिर्फ 12वीं पास विद्यार्थी इस वर्ष जेईई मेन को क्वालिफाई कर एनआईटी व ट्रिपल आईटी में प्रवेश ले सकते हैं। हालांकि इस संबंध में 21 जनवरी को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अवगत कराया जा चुका है। 12वीं बोर्ड पात्रता में रियायत से वर्ष 2019 व 2020 की परीक्षा दे चुके और 2021 में परीक्षा देने वाले 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा। जेईई मेन फरवरी के प्रवेश पत्र दो-तीन दिन में जारी होने की संभावना है।
अपलोड की गई इमेज में करेक्शन
आवेदन के दौरान जिन विद्यार्थियों की अपलोड की गई इमेज में कोई भी अंतर होने पर उन्हें अपनी अपलोड की गई इमेज में करेक्शन का अंतिम अवसर दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी जेईई मेन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी नई इमेजों को अपलोड कर सकेंगे। एनटीए द्वारा इमेजों की विसंगति को विद्यार्थियों के कैंडीडेट पोर्टल पर दर्शाया गया है।
यह है छात्रों का आंकड़ा
फरवरी सत्र: करीब 6 लाख 61 हजार 761 परीक्षार्थी पंजीकृत।
मार्च सत्र: करीब 5 लाख 4 चार 540 परीक्षार्थी पंजीकृत।
अप्रैल सत्र: करीब 4 लाख 98 हजार 910 परीक्षार्थी पंजीकृत।
मई सत्र: करीब 5 लाख 9 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत।