जयपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, नई दिल्ली की ओर से शनिवार सीएस फाउंडेशन कोर्स का परिणाम घोषित किया गया। इसमें जयपुर के 8 विद्यार्थियों को ऑल इंडिया टॉप 25 रैंकिंग में जगह मिली है। वहीं भोपाल (मध्यप्रदेश) की मान्या श्रीवास्ताव ने ऑल इंडिया टॉप किया है। इसके साथ ही गुजरात की रूचि राकेश अग्रवाल ने द्वितीय और श्रुति नागर ने तृतीय रैंक प्राप्त की है। इस बार ऑल इंडिया टॉप तीन में देश की तीनों बेटियों ने जगह बनाई है। सीएस का परिणाम ऑल ओवर 67.14 फीसदी रहा। गौरतलब है कि सीएस फाउंडेशन की परीक्षा दिसंबर-2019 में आयोजित हुई थी।
ये हैं जयपुर के होनहार
सीएस के परिणाम में जयपुर के अखिल बंसल को 15वीं, नेहा मंत्री व मयंक कुमार गुप्ता को 19वीं, शालू गुप्ता को 21वीं, राशिका अग्रवाल को 22वीं, निशा व प्राची को 24वीं और रिया जयवानी को 25वीं रैंक मिली है। परिणाम में अखिल ने 400 में से 334 अंकों के साथ 83.50 फीसदी अंक प्राप्त किए है।