जयपुर। थर्ड एनुअल हॉयर एंड टेक्निकल एजुकेशन एंड एचआर कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया। कॉन्कलेव का आयोजन उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा हो रहा है, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे।
जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर चल रहे कॉनक्लेव में देश की टॉप 100 कम्पनियों के एच आर हैड शिरकत कर रहे हैं। देश-विदेश के डेलीगेट्स,एंबेसडर और युनिवर्सिटी के प्रिसिंपल भी मौजूद हैं। कॉनक्लेव में रोजगारपरक शिक्षा में किये गए नवाचारों और स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी जाएगी। पांच देशों के राजदूत सहित अन्य शिक्षा विशेषज्ञ कर रहे हैं शिरकत।
कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने राजस्थान में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। IIT, NIT और तकनीकी यूनिवर्सिटी बनाने के काम किए गए हैं, अब शिक्षा में तकनीकी को साथ लेकर रोजगारपरक शिक्षा देने का काम किया जाना चाहिए।
गहलोत ने कॉन्क्लेव आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कॉन्क्लेव के जरिये युवा अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उच्च शिक्षा की ओर ध्यान दिया था, जिसका आज परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने उच्च शिक्षा में कौशल विकास की ट्रेनिंग शुरू की, इस नवाचार को प्लेटफार्म देने के लिए कम्पनियां और एनजीओ आगे आएंगे तो रोजगार की समस्या हल हो सकती है।
गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि युवाओं को उच्च शिक्षा में सोच बदलनी होगी, तभी देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार के पहले बजट में 50 कॉलेज खोले गए, उच्च शिक्षा में नवाचारों के लिए विचार विमर्श जानकारी दें, जिससे उसके अनुसार उच्च शिक्षा में बेहतर बदलाव किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का जमाना इवेंट मैनेजमेंट का है, शादियों में भी इवेंट मैनेजमेंट से काम होता है। कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में फिनलैण्ड, जाम्बिया, इक्वाडोर, अफगानिस्तान और गोबान के राजदूत भी मौजूद रहे।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बताया कि इस कान्क्लेव के माध्यम से सरकार, उद्योग और शिक्षाविद एक साथ उच्च और तकनीकी शिक्षा और मानव संसाधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों, और चुनौतियों पर चर्चा की जा रही है।
कॉन्क्लेव में राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने विकसित किए गए 2 स्टार्टअप और उच्चस्तरीय शोध के बाद विकसित किए गए 9 कार्यों को प्रर्दशित किया। कॉनक्लेव में राजस्थान विश्वविद्यालय के इनोवेशन क्लस्टर बॉयोटैक्नोलॉजी द्वारा विकसित किए गए 2 स्टार्टअप व डिजायन इनोवेशन सेन्टर द्वारा 5 और सैन्टर फॉर डवलपमैन्ट ऑफ फिजिक्स एज्यूकेशन (सी.डी.पी.ई) ने उच्चस्तरीय शोध के बाद विकसित किए जा रहे 4 शोध कार्यों को प्रदर्शित किया।