उदयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी इस बार कलई पर घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे क्योंकि बोर्ड ने इस पर पाबंदी लगा दी है।
बोर्ड की मानें तो हर केंद्र पर कक्षाओं में दीवार घड़ी लगाई जाएंगी। हालांकि परीक्षार्थी इस बार पारदर्शी मोजे पहन सकेंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान और किन-किन बातों का ख्याल केंद्राधीक्षक और परीक्षार्थी को रखना है, इसकी जानकारी बोर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देगा। अब तक केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में हाथ घड़ी पहनने पर रोक होती थी।
बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक सेंटर में प्रवेश मिलेगा। सभी केंद्रों को जीओ मैपिंग से टैग कर दिया गया है, जिससे परीक्षार्थी आसानी से केंद्र ढूंढ़ सकें। एडमिट कार्ड में लिखे केंद्र के नाम को जीओ मैपिंग में डालते ही उसका रास्ता पता चल जाएगा।
परीक्षा पर नजर रखने को रहेंगे आब्जर्वर
प्रैक्टिकल की तरह सैद्धांतिक परीक्षा में भी बोर्ड ने आर्ब्जवर की टीम बनाई है। यह टीम रोज किसी भी केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी। बोर्ड ने इस बार सभी केंद्राधीक्षक के मोबाइल को जीरो मैपिंग से जोड़ा है। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सभी केंद्राधीक्षक के मोबाइल को आॅनलाइन जोड़ा जाएगा। इससे बोर्ड हेड क्वार्टर से ही सारे केंद्रों से आॅनलाइन जुड़ जाएगा। कितने बजे प्रश्न पत्र खोला गया,उत्तरपुस्तिका कितने बजे दी गई आदि जानकारी बोर्ड को आॅनलाइन प्राप्त होती रहेगी।