कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिता ने लिव इन रिलेशन में रह रही पुत्री की हत्या कर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात युवती के पिता ने ऑनर किलिंग की वारदात को अंजाम दिया।
दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बस और ट्रक के टकरा जाने से करीब 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से 18 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गंभीर घायलों को दौसा और जयपुर रेफर किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास राज्यसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत है और निर्दलीय विधायक भी हमारा समर्थन कर रहे हैं। पायलट ने कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले, हम राज्यसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा मत हासिल करेंगे और हमारे दोनों उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे।
महिला की हत्या से सनसनी फैल गयी। एक व्यक्ति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दम्पति धार्मिक नगरी की बजरंग धर्मशाला में 4 महीनों से ठहरा हुआ था।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में तंबाकू की बिक्री पर लगी रोक हटने के बाद मंगलवार को सुबह दौसा जिले के लालसोट कस्बे में न्यू कॉलोनी स्थित एक बीड़ी निर्माता के आवास पर बीड़ी खरीदने वालों के भीड़ लग गई। इस दौरान धारा 144 का खुला उल्लंघन होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्ज्यिां उड़ती नजर आई।
सिकराय उपखंड के गनीपुर गांव में भामाशाह धर्म सिंह मीणा ने गांव में ही कपड़े के मास्क बनवाकर सिकराय उपखंड अधिकारी हरिताभ कुमार आदित्य की मौजूदगी में गांव के घर-घर जाकर लोगों को मास्क बांटे।
जनसेवा में समर्पित बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए प्रदेश के कोविड-19 राहत कोष में धनराशि का सहयोग दिया। मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष व सिद्दपीठ के मंहत किशोरपुरी महाराज ने दौसा ज़िला कलेक्टर व एसपी को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा।
बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के चलते आगामी कुछ दिनों के लिए बालाजी के दर्शन बंद करने का निर्णय लिया है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर की ओर से अनाउंसमेंट कर लोगों को सूचित किया गया कि श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से अगले कुछ दिनों तक दर्शन बंद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर बांदीकुई में कोरोना रोग के आठ पॉजिटिव मिलने की झूठी खबर प्रसारित होने से रविवार को बांदीकुई उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।