पिछले दिनों फ्रैंकलिन टैंपलटन फंड हाउस ने 6 म्यूचुअल फंड स्कीमें बंद कर दीं, जिससे निवेशकों के करीब 30 हजार करोड़ रुपए खतरे में पड़ गए। अब भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा की है। आरबीआई के इस फैसले का कांग्रेस का वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने स्वागत किया है।
रेनॉल्ट अपनी छोटी कार क्वीड का नया मॉडल लांच करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले कार की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक तस्वीरें क्विड के टॉप वेरियंट क्लाइम्बर की हैं।
आॅटोमोबाइल डीलर्स के अनुसार कार कंपनियों की बिक्री में रिकवरी देखने को मिली है। अक्टूबर में गाड़ियों की बिक्री का हवाला देते हुए डीलर्स की संस्था फाडा का कहना है कि त्योहारी सीजन ने कंपनियों को बूस्ट दिया।
टेलीकॉम कंपनियों को बकाया का भुगतान 10 वर्षों में करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश और अगस्त महीने में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आने के बल पर हुई लिवाली से मंगलवार को शेयर बाजार पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए तेजी लेकर बंद हुआ।
अमेरिका द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने की उम्मीद और घरेलू स्तरपर ऑटो, आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को जबरदस्त छलांग लगाई, जिससे सेंसेक्स 585 अंक और निफ्टी 160.65 अंक चमकने में सफल रहा।