नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की। देश के चार बड़े महानगरों में गुरुवार को डीजल 24 से 26 पैसे और पेट्रोल 22 से 25 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ। इससे पहले बुधवार को 5 दिन स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दाम बढ़े थे। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड भाव से मात्र 2 पैसे कम 91.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यहां पेट्रोल का रिकॉर्ड भाव 4 अक्टूबर 2018 को 91.34 रुपए प्रति लीटर था।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 84.70 रुपए और डीजल की कीमत भी इतनी ही बढ़कर 74.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 91.32 रुपए और डीजल के भाव 26 पैसे बढ़कर 81.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 23 पैसे बढ़कर 86.15 रुपए और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 78.47 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 87.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 80.19 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 6 और 07 जनवरी को बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद 5 दिन कीमतें स्थिर थी।