नई दिल्ली। 2019 की दूसरी तिमाही के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट में शानदार 33 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है जो कि कुल-मिलाकर सभी स्मार्टफोन शिपमेंट की सिंगल डिजिट में दर्ज बढ़त के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यह बढ़त वनप्लस 7 सीरीज के तहत नए फ्लैगशिप मॉडलों के लांच के चलते दर्ज की गई है जिनकी कीमतें एप्पल के आईफोन एक्सआर से कम और सैमसंग की गैलेक्सी एस10 सीरीज की जबर्दस्त प्रमोशन की तुलना में कहीं आगे रही है। दूसरी तिमाही दरअसल, ऐसी पहली तिमाही के रूप में दर्ज हुई है जब प्रीमियम वर्ग में सर्वाधिक संख्या में मॉडल आए हैं जिनके चलते ग्राहकों को काफी विकल्प मिले हैं। नतीजतन, प्रीमियम वर्ग में शिपमेंट सबसे ज्यादा हुआ। इस रिपोर्ट के बारे में विकास अग्रवाल, जनरल मैनेजर, वनप्लस इंडिया ने कहा कि वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम टैक्नोलॉजी अनुभव की पेशकश करने पर ध्यान जमाता है।
प्रोडक्ट को लेकर हमारी यूजर केंद्रित नीति ने हमें उद्योग में मंदी के बावजूद शानदार बढ़त का लाभ दिया है। हम प्रीमियम स्मार्टफोन वर्ग में विस्तार को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें पिछले कई सालों से कोई खास गतिविधि नहीं देखी गई थी और स्मार्टफोन में इसकी हिस्सेदारी 5 फीसदी से भी कम रही है। अब जबकि शायोमी, ओपो, वीवो और हुवई जैसे ब्रांड्स ने भी इस वर्ग में पैठ बना ली है, लिहाजा 2019 की दूसरी तिमाही में यह बेहद प्रतिस्पर्धी होने जा रही है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इस प्रतिस्पर्धी बाजार में, तिमाही के दौरन वनप्लस, सैमसंग और एप्पल की कुल हिस्सेदारी 85 फीसदी थी जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में दर्ज 88 फीसदी के आंकड़े से कम है, और रुझान की ओर इशारा करती है।