मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कार्वी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्टॉक ब्रोकिंग का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। नियामक (रेग्युलेटरी) प्रावधानों को तोड़ने के कारण कार्वी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्वी अब कैपिटल मार्केट, फ्यूचर एंड ऑप्शंस, करंसी डेरिवेटिव्स, डेट, म्यूचुअल फंड सर्विस सिस्टम और कमोडिटी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग नहीं कर पाएगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इक्विटी और डेट सेगमेंट में कार्वी के ट्रेडिंग टर्मिनल निष्क्रिय कर दिए है।
बता दें कि सेबी ने करीब दो हजार करोड़ रुपए के क्लाइंट फंड डिफॉल्ट के कारण कार्वी को बैन कर दिया था। सेबी ने नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई थी। कार्वी पर ग्राहकों की रकम का दुरुपयोग करन का आरोप है।