अमेरिकी सेना के सैंकड़ो सैन्य कर्मियों ने सोमवार से भारतीय सेना के साथ मिलकर संयुक्त युद्धाभ्यास शुरु किया है। दोनों देशों की सेना का यह 16वां अभ्यास है जो दोनों साथ कर रहे हैं।
बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बीकानेर बिजली कंपनी के फील्ड इंजीनियर नारायण व्यास और एक दलाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश में अब बर्ड फलू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। झालावाड़ से शुरू हुआ बर्ड फ्लू अब प्रदेश के अन्य जिलों में फैल गया है। राजधानी जयपुर में सोमवार को 36 कौओं की मौत हो गई। जबकि झालावाड़ में बीस कौओं और दो कोयल ने दम तोड़ दिया।
वर्ष 2020 जाते-जाते आखिर दिन गुरुवार को बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य रही, जो शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से जूझ रहे पूरे विश्व में कोरोना का प्रकाप बीते साल रहा, लेकिन आज की चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट बीकानेर के लिए सुकून भरी रही। रिपोर्ट के अनुसार 890 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिनमें एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।
बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नापासर थानांतर्गत रविवार को एक कार और मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि कार की स्पीड तेज थी और ढलान पर अचानक अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से टकरा गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के दो कर्मचारियों को बिल पास करने की एवज में घूस मांगते व लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीएसपी भूपेन्द्र सोनी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आईजीएनपी के सहायक अभियंता दिनेश कुमार तथा कनिष्ठ सहायक पवन को 8 हजार व 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
एसीबी ने उप रजिस्ट्रार के कार्यालय सहकार भवन में कनिष्ठ सहायक विजयपाल राजपूत को कार्यालय के मुख्य गेट पर 9500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हनुमानगढ़ के रावतसर क्षेत्र के 19 निजी स्कूलों की स्कूल प्रबंध समिति और स्कूल विकास प्रबंध समिति का रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की एवज में रिश्वत मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बीकानेर में एक श्रम निरीक्षक को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के चिलिंग प्रोग्रेसिव प्लांट की रिपोर्ट सही करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय 4 वर्षीय बीए, बीएड, बीएससी, बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बटन दबाकर घोषित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम छह स्थान में चार स्थान पर बालिकाओं ने बाजी मारी है, यह इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान प्रदेश बालिका शिक्षा में अग्रणीय है।
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार के ट्रक से टकराने से कार में सवार थानाप्रभारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक हवलदार घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।