कोरोना संक्रमण के चलते शहर के बंद सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को सोमवार से खोलने की तैयारियां विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार से सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे।
प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीन की शुरूआत के साथ ही बारां में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया। वैक्सीनेशन से पहले वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की चचार्एं थी, लेकिन शनिवार सुबह बारां जिला अस्पताल में जब पीएमओ डॉ. अख्तर अली को वैक्सीन लगाई गई, तो सारी भ्रांतियां दूर हो गई।
बारां जिले के मांगरोल कस्बा क्षेत्र के हिंगोनिया गांव में सोमवार रात को करीब डेढ़ बजे बाद आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को पहले लकड़ी से पीटा, बाद में धारदार हथियार कुटिया से सिर में चोट कर दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
जिले में कोरोना वायरस के प्रतिरक्षण के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने शनिवार को जिले में विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित होने वाले प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया।
उपखंड मुख्यालय शाहाबाद से 8 किलोमीटर दूर मुंडियर टोल प्लाजा पर रात्रि के समय लाइटों को चालू नहीं किया जाता। जिससे टोल प्लाजा पर रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं सर्दी और कोहरे के मौसम में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बांसखेड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल पर लकड़ी लेकर जा रहे एक मजदूर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल चालक बुरी तरह जख्मी हो गया तथा साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जिले के चिकित्सा विभाग अधिकारियों की बैठक मंगलवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लेखराज मालव की अध्यक्षता में हुई। डॉ. मालव ने कहा कि जिले में कौओं की असामायिक मृत्यु हो रही है। समीपवर्ती झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में पीएचसी, सीएचसी क्षेत्र में चिकित्सा प्रभारी अधिकारी गंभीरता से निगरानी रखें।
सीसवाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत 30 दिसम्बर को चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए नसबंदी शिविर में आॅपरेशन के बाद एक महिला की तबियत बिगड़ने के बाद कोटा में शुक्रवार रात महिला की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया।