उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना इलाके में मंगलवार-बुधवार की रात शराब पीने के आदी एक अधेड़ ने चार मासूम बेटों की हत्या कर दी। बाद में खुद भी घर के आंगन में पेड़ पर लटक गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को एसीबी ने बुधवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। उसने यह राशि मामले में धारा हटाने के बदले ली थी।
बांसवाड़ा।शहर के रातीतलाई क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि परिवार के मुखिया का शव भी लगभग 23 घंटे बाद तालाब में मिला। कल तक परिवार के मुखिया, जो ट्रक डाइवर था, को पुलिस संदिग्ध मान रही थी।
डूंगरा छोटा। जिले के पुलिस थाना सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत सातसेरा के चौरा बड़ा गांव में शुक्रवार सांय को बारिश से घास को बचाने के लिए तिरपाल डाल रहे दादा, पिता, पुत्र पर आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय पिता और 14 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ से रेफर हुए 12 मरीजों को शुक्रवार को एमबी अस्पताल की सुपरस्पेशलिटी विंग में भर्ती किया गया। इन्हें मिला कर अब हॉस्पिटल में कुल 33 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं जिनमें कुशलगढ़ से 24, उदयपुर से 4, डूंगरपुर से 5 मरीज हैं। सभी का स्वास्थ्य ठीक है। कुशलगढ़ के सभी 24 जने नाते- रिश्तेदार हैं व एक सामूहिक भोज में गए थे और वहीं संक्रमित हुए।
उदयपुर। बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्सी हाड़ा के चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी और लैब टेक्नीशियन को एसीबी ने सोमवार को नौ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झेर गांव में आयोजित सम्मेलन में कहा कि जनता ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, मैं ये कैसे भूल सकता हूं अब मेरा फर्ज है कि मेरी एक-एक सांस राज्य की जनता की सेवा में लगे।