गोपाष्टमी के साथ ही पुष्कर पशु मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना और मेला स्टेडियम पर ध्वजारोहण के साथ ही विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का रंगारंग आगाज हुआ। वहीं शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान होगा।
विश्वविख्यात अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरूआत 4 नवम्बर को होगी। इस बार मेले सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा। जिसके तहत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मेले में प्रतिदिन सायं 6 बजे महात्मा गांधी फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।
एक भू व्यवसायी ने शुक्रवार को सत्ताधारी संगठन के पार्षद के खिलाफ व्यवसायिक इमारत के मामले को निपटाने की एवज में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। व्यवसायी ने मामले में उससे करीब 6 लाख रुपए से अधिक की वसूली करने के बाद भी लगातार फोन कर निर्माण को सीज कराने की धमकी देने के आरोप भी लगाए।
जवाजा थाना क्षेत्र के लोटियाना गांव में एक विवाहिता ने अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र की निर्ममता से हत्या कर स्वयं ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सनसनीखेज मामले की खबर लगते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए और जवाजा के राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरपीएससी ने प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर अब अगले साल 3 से 13 जनवरी तक परीक्षा आयोजित होगी।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। मिश्र ने दरगाह में पवित्र मजार पर गहरे नीले रंग की कढ़ाई वाली मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर प्रदेश एवं देश में अमनो अमान एवं खुशहाली की कामना की।