उनियारा क्षेत्र के बनेठा कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोमवार को एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर तथा एसीबी टोंक द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर परिवादी के लोन की राशि बढ़ाने की एवज में परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह बालोत तथा बैंक मैनेजर के दलाल बैंक गार्ड धूली लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
टोंक जिले के सदर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर स्थित बनास पुलिया के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही जीप को टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर किसानों के मामले में अड़ियल रवैये से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे मुद्दे को टालने की कोशिश करने की बजाय अपनी जिद छोड़कर तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।
टोंक के बावड़ी एरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाने पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस को ही पीट दिया। इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को टोंक पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कोरोना वायरस को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान टोंक जिला कलेक्टर, अजमेर रेंज आईजी, टोंक पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टोंक नगर परिषद सभापति मौजूद रहे।
पुरानी टोंक थाना व साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर सांगानेर के पूजा कंजर हत्याकांड में वांछित अपराधी चताणी थाना बनेठा जिला टोंक निवासी रामकल्याण गुर्जर (23) को निवाई दरवाजे क्षेत्र में घूमते गिरफ्तार कर लिया।
लाम्बाहरिसिंह में पुराने बैंक आफ बड़ौदा की गली स्थित एक मकान में अज्ञात नकाबपोशों ने गुरुवार रात पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और लाखों के आभूषण व नकदी लूट ले गए।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टोंक में एक सिपाही को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी सिपाही सुरेंद्र कुमार ने परिवादी हैदरअली से उसके बजरी से भरे वाहन निकलने देने की एवज में प्रति वाहन पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।