सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थो का सेवन घटाने के लिए तैयार कार्य योजना नेशनल एक्शन प्लान फोर ड्रग डिमांड रिडक्शन (एनएपीडीडीआर) के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ के महिला प्रकोष्ठ तथा प्रयास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित सेमीनार का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया।
मनोहरथाना क्षेत्र में मौसम में आए अचानक बदलाव से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। गुरुवार देर शाम से ही हल्की बूंदाबांदी होने से किसान अपने खेतों में जुट गए थे। वहीं शुक्रवार को मनोहरथाना क्षेत्र में पूरे दिन बादल छाए रहे। जिससे किसानों की चिंताएं और अधिक बढ़ गई।
गर्मी की शुरुआत के साथ ही झालावाड़ शहर इन दिनों पेयजल समस्याओं की चपेट में है। यहां कहीं कम दबाव से पेयजल आपूर्ति हो रही है तो कहीं गंदे पानी की समस्याएं सामने आ रही है।
झालावाड़ की धावक पूजा तेजी की रफ्तार का कायल पहले पूरा जिला और अब पूरा राजस्थान हो चुका है। अब पूजा की नजर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताबों पर है, राष्ट्रीय स्तर पर पूजा टॉप टेन में शामिल है, जो पूरे यकीन के साथ कहती है कि वह एक दिन नंबर वन होंगी।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा ने शनिवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर में जनसुनवाई की। लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इससे पूर्व उन्होंने उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।
झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में शुक्रवार को स्थानीय युवक पवन अग्रवाल ने अचानक से कस्बे के बीच से निकल रहे नेशनल हाईवे 52 पर अपने ससुराल के सामने स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
झालावाड़ जिले में कुल 1 लाख 66 हजार 438 वृद्धजनों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। जिनमें से तीन दिन में करीब 27 हजार वरिष्ठजनों को कोरोना का टीका लगाया गया। जो करीब 17 फीसदी हुआ है।
तृतीय चरण के दूसरे दिन झालावाड़ जिले में मंगलवार को 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति व 45 से 59 वर्ष के को-मोरबीडीटी वाले व्यक्तियों को जिले की 50 सैशन साइट पर 9,808 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया।
राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार झालावाड़ जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों व 45 से 59 वर्ष के को-मोरबीडीटी वाले व्यक्तियों को मार्च माह की शुरूआत से ही कोविड वैक्सिनेशन शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारी की समीक्षा के लिए शनिवार को मुख्य सचिव ने कलक्टर, सीएमएचओ व अन्य विभाग के अधिकारियों की कार्य योजना के बारे में चर्चा की।