पुलिस ने गत 30 दिसम्बर की रात्रि क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में दो ट्रैक्टर सहित लाखों रुपए के कृषि उपकरण जलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि आपसी रंजिशवश उसने घटना को अंजाम दिया था।
कामखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार देर रात्रि को मनोहरथाना से भीलवाड़ा के लिए अवैध तरीके से 52 नग सागवान की सिल्लियों के एक पिकअप वाहन को वर्कर भीलवाड़ा ले जा जा रहे थे। जिसे पुलिस ने नाकेबंदी में खुली तिराहे पर पकड़ा। साथ ही वाहन चालक दांगीपुरा थाना क्षेत्र के मोतीपुरा निवासी राजाराम को गिरफ्तार कर एवं पिकअप वाहन व 52 सागवान की लकड़ी को जप्त किया।
रायपुर कस्बे में इस वर्ष संतरे की फसल में काली मस्सी रोग के कारण संतरे का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। जिससे क्षेत्र में गर्मी के संतरे के लिए मध्यप्रदेश पर निर्भर होना पड़ेगा।
समीपवर्ती क्षेत्र के दरा अरनिया स्टेट हाइवे पर सीमलखेड़ी गांव के समीप ईटों के भट्टें के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को विद्युत विभाग झालरापाटन में कार्यरत सहायक अभियंता नुसरत इकबाल को महिला को झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नुसरत इकबाल महिला से शादी व नौकरी के नाम से उसे धोखा दे रहा था। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए।
जिले की 4 सैशन साईट पर लगने वाली कोरोना वैक्सीन की डोज सर्वप्रथम हैल्थ केयर वर्कस को लगाकर प्रथम फैज का आरम्भ किया गया। प्रथम कोरोना वैक्सीन डोज हैल्थ केयर वर्कर योगेश अवस्थी को लगाई गई।
जिले में शनिवार को महामारी कोरोना को हराने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। इसे लेकर जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने शनिवार को 4 सैशन साईट पर लगने वाली कोरोना वैक्सीन वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला वैक्सीन भण्डार झालावाड़ से सैशन साईट के लिए रवाना किया।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को हैल्थ केयर वर्कर्स को लगने वाली वैक्सीन की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक हुई।
पुलिस थाना भवानीमंडी ने नाकाबंदी के दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने सूलिया पर शनिवार रात्रि एक पिकअप के चालक को 285 पेटी अवैध शराब पिकअप सहित पकड़ा। वहीं एक बिना नंबर की कार को जप्त किया।
झालावाड़ जिले के रायपुर क्षेत्र के सालरी गांव में एक चरवाहे का शव उसके घर में शनिवार को फंदे पर लटका मिला। जिस पर परिवारजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोटा-इंदौर मार्ग पर डावल चौराहे पर वाहन लगाकर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया।