मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोगों को गुमराह एवं धनबल के आधार पर चुनाव जीतना चाहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने पर राज्य सरकार मजबूत होगी और काम करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
चूरू जिले में भालेरी थाना क्षेत्र में पिकअप और ट्रक के टकराने पर सोमवार को 3 महिलाओं, 1 बालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रविवार शाम लगभग 6.30 बजे टोगावास-बूचावास के बीच पिकअप वाहन और ट्रक आमने-सामने टकरा गए।
सरदारशहर में स्कूल से घर जा रही एक नाबालिग के साथ बंदूक की नोंक पर अगवा कर गैंगरेप का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक आरोपी को निरुद्ध किया एवं 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सरदारशहर में शनिवार को अल सुबह करीब 4:30 बजे कच्चा बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरे एक व्यक्ति से 16 लाख की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मात्र 8 घंटे में तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते लोक परिवहन सेवा की बस और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों में लोक परिवहन सेवा बस का चालक, परिचालक और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का एक परिचालक शामिल है।
चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में सालासर मार्ग पर कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ।
एसीबी ने बीदासर में जोधपुर डिस्कॉम के उपभोक्ता शिकायत अटेंडेंट रामसिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के मामा के घरेलू बिजली का कनेक्शन करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को चूरू में कृषि उपज मंडी समिति सचिव घनश्याम मीणा और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मंडी में जगह आवंटित करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
चुरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को जीप एवं ट्रक की टक्कर में 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र के भैरुसरी गांव के ये लोग एक शोक सभा में डूंगरगढ़ जा रहे थे कि सुबह घने कोहरे के कारण भानीपुरा के पास जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
गहलोत सरकार में काबिना मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे मनोज मेघवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। चूरू जिले के सुजानगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ मेघवाल का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।